CBSE 10th 12th Rechecking Revaluation: सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा के रिवैल्यूएशन और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CBSE 10th 12th Rechecking Revaluation: सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा के उत्तर पुस्तिका के रिवैल्युएशन और पुनर्मूल्यांकन के लिए आधिकारिक नोटिस 19 मई 2025 को जारी कर दिया है केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार विद्यार्थी मूल्यांकन उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन की गई कॉपी प्राप्त कर सकते हैं और अंको का सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन अथवा अंको का सत्यापन और पुनर्मूल्यांकन दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आवेदन करने की तिथि और आवेदन शुल्क कक्षा वाइज अलग-अलग रखा गया है।

सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट 13 मई 2025 को जारी कर दिया है सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थी अपनी मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके साथ ही अंकों के सत्यापन एवं पुनर्मूल्यांकन के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं सबसे पहले विद्यार्थी को संबंधित विषय की इवैल्यूएडेड आंसर शीट की कॉपी के लिए आवेदन करना होगा इवैल्यूएडेड आंसर शीट से विद्यार्थी एवं संबंधित विषय विशेषज्ञ यह अनुमान लगा सकेंगे कि सिर्फ वेरिफिकेशन ऑफ मार्क्स की आवश्यकता है या सिर्फ रिवैल्युएशन की या फिर दोनों की।

स्वविवेक से विद्यार्थी एक या एक से अधिक विषयों में वेरिफिकेशन ऑफ मार्क्स, रिवैल्युएशन या फिर दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं विद्यार्थी एवं विशेषज्ञ इवैल्यूएडेड आंसर की की फोटो कॉपी देखकर तय करेंगे की वेरिफिकेशन ऑफ मार्क्स की आवश्यकता है भी या नहीं या फिर रिवैल्युएशन ही करवाना होगा।

CBSE 10th Rechecking Revaluation form

सीबीएसई 10वीं कक्षा के विद्यार्थी अपनी मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन की गई प्रति प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन 27 मई से लेकर 2 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं इसमें प्रत्येक विषय की स्कैन कॉपी प्राप्त करने का शुल्क ₹500 रखा गया है इसके बाद सीबीएसई 10वीं कक्षा के विद्यार्थी अंकों के सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन या फिर दोनों के लिए ही ऑनलाइन आवेदन 3 जून से 7 जून 2025 तक कर सकते हैं इसमें वेरिफिकेशन के लिए शुल्क ₹500 प्रति आंसर बुक और ₹100 प्रति क्वेश्चन रिवैल्युएशन शुल्क रखा गया है।

CBSE 12th Rechecking Revaluation form

सीबीएसई 12वीं कक्षा के विद्यार्थी अपनी मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन की गई प्रति प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन 21 मई से लेकर 27 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं इसमें प्रत्येक विषय की स्कैन कॉपी प्राप्त करने का शुल्क ₹700 रखा गया है इसके बाद सीबीएसई 12वीं कक्षा के विद्यार्थी अंकों के सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन या फिर दोनों के लिए ही ऑनलाइन आवेदन 28 मई से 3 जून 2025 तक कर सकते हैं इसमें वेरिफिकेशन के लिए शुल्क ₹500 प्रति आंसर बुक और ₹100 प्रति क्वेश्चन रिवैल्युएशन शुल्क रखा गया है।

CBSE 10th 12th Rechecking Revaluation Important Links

CBSE Class 10th Obtaining scanned copy of evaluated answer sheets date27 May to 2 June 2025
CBSE Class 12th Obtaining scanned copy of evaluated answer sheets date21 May to 27 May 2025
CBSE Class 10th Verification of Marks & Re-evaluation3 June to 7 June 2025
CBSE Class 12th Verification of Marks & Re-evaluation28 May to 3 June 2025
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp Group
Join Telegram

Author

  • Abhishek Kumar

    Rajeev Singh is a seasoned journalist with over 10 years of experience in media and reporting. He has extensively covered jobs, competitive exams, daily news, and auto news. Over the years, he has worked with top TV and digital news platforms like Aaj Tak, Zee News, Career360, Career News, and Sarkari Result, focusing on topics such as online forms, results, admit cards, answer keys, syllabus updates, career news, Sarkari Yojana, scholarships, and official government notices.

Leave a Comment