Bihar Ayush Medical Officer Vacancy 2025 Apply Online (Notification Out): SHS Ayush MO Eligibility, Salary, Selection Process and Exam Pattern

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Ayush Medical Officer Vacancy 2025: State Health Society, Bihar के द्वारा National Health Mission के तहत PHC/CHC/APHC में AYUSH Medical Officer (MO) के विभिन्न 2619 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 26 मई से 15 जून 2025 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। सभी उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर Online Apply करना होगा।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Bihar Ayush Medical Officer Vacancy 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी बिहार आयुष मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक है, तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत- ही महत्वपूर्ण है। इसलिए अप इसे अंत तक अवश्य पढ़ें।

Table of Contents

Bihar Ayush Medical Officer Vacancy 2025: Overview

StateBihar
Recruitment Conducting BodyState Health Society, Bihar
Post NameAYUSH Medical Officer (MO)
No. of Post2619
ADVT No. 05/2025
Article NameBihar Ayush Medical Officer Vacancy 2025
Article CategoryLatest Jobs
Application Start Date26 May 2025
Application Last Date15 June 2025
Mode of Apply Online
Official Websiteshs.bihar.gov.in

Bihar SHS Ayush MO Recruitment 2025

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को लोगों जो राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा निकाले गए आयुष मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, उन सभी को इस लेख में बहुत-बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से Bihar SHS Ayush MO Recruitment 2025 के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी इस भर्ती के लिए अपने घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे।

अगर आप भी Bihar Ayush Medical Officer Vacancy 2025 Apply Online करना चाहते है, तो आप इस लेख को पूरे ध्यान पूर्वक और अंत तक पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हम बिहार आयुष मेडिकल ऑफिसर भर्ती से संबधित सभी जानकारी को पूरे विस्तृत से बताए हुए है।

Important Date of Bihar SHS Ayush Doctor Recruitment 2025

EventDate
Application Start Date26 May 2025
Last Date to Apply15 June 2025
Fee Payment Last Date15 June 2025
Exam DateNotify Later
Admit Card Release DateBefore Exam

Ayush Medical Officer Vacancy 2025 Details

Name of PostNo. of Post
Ayush Doctor (Ayurvedic)1411
Ayush Doctor (Homoeopathic)706
Ayush Doctor (Unani)502

Bihar SHS Ayush Medical Officer Vacancy Details 2025 (Categories-Wise)

CategoryTotal
UR1049
EWS259
SC707
ST31
EBC431
BC288
WBC88
Total2619

Bihar Ayush MO Vacancy 2025 Application Fee

आयुष मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है। यह शुल्क विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है। आप सभी को आवेदन करते समय अपने श्रेणी के अनुसार निम्न राशि का भुगतान करना होगा।

CategoryApplication Fee
General / BC / EBC / EWS₹500/-
SC / ST (Permanent residents of Bihar)₹125/-
Female candidates (Reserved/Unreserved) – Permanent residents of Bihar₹125/-
Candidates from outside Bihar (regardless of category and gender)₹500/-
PwBD (Persons with 40% or more disability)₹125/-
Payment ModeOnline (Through Debit Card / Credit Card / Net Banking / UPI / Other Online Modes)

Bihar Ayush Medical Officer Eligibility Criteria 2025

बिहार आयुष मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2025 में आयु, शैक्षिक योग्यता और अनुभव से संबंधित कुछ विशिष्ट आवश्यकताएँ निर्धारित की गई हैं। इन मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही बिहार में आयुष मेडिकल ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे। आयुष मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए पात्रता मानदंड निम्न है-

Educational Qualification

यदि आप निम्न शैक्षणिक योग्यताओं को पूर्ण करते है तो आप Ayush Medical Officer के पद पर भर्ती करने योग्य है-

Ayush Doctor (Ayurvedic)
  1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ए.एम.एस. डिग्री (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसीन एण्ड सर्जरी), जो भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद्, नई दिल्ली के अनुसूची में सम्मिलित हो।
  2. अनिवार्य इन्टर्नशीप प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए।
  3. बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद्, बिहार, पटना में निबंधन होना चाहिए।
Ayush Doctor (Homoeopathic)
  1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एच.एम.एस. डिग्री (बैचलर ऑफ होमियोपैथी मेडिसीन एण्ड सर्जरी), जो केन्द्रीय होमियोपैथिक परिषद्, नई दिल्ली के अनुसूची में सम्मिलित हो।
  2. अनिवार्य इन्टर्नशीप प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए।
  3. बिहार राज्य होमियोपैथिक चिकित्सा परिषद्, बिहार, पटना में निबंधन होना चाहिए।
Ayush Doctor (Unani)
  1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.यू.एम.एस. डिग्री (बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसीन एण्ड सर्जरी), जो भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद्, नई दिल्ली के अनुसूची में सम्मिलित हो।
  2. अनिवार्य इन्टर्नशीप प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए।
  3. बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद्, बिहार, पटना में निबंधन होना चाहिए।

Age Limit

  • Age Limit As on: 01 August 2024
  • Minimum Age: 21 years as on 01.08.2024

बिहार आयुष मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आरक्षण श्रेणी के अनुसार अधिकतम आयु सीमा निम्नलिखित है-

CategoryGenderMaximum Age
UR / EWSMale37 years
UR / EWSFemale40 years
BC / EBCMale & Female40 years
SC / STMale & Female42 years

Bihar Ayush Medical Officer Salary 2025

बिहार आयुष मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2025 के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत मुख्यधारा (Mainstream) और आरबीएसके (RBSK) कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के पीएचसी/सीएचसी/एपीएचसी में कार्यरत आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी चिकित्सकों को संविदा के आधार पर नियुक्त किया जाएगा। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को ₹32,000/- (बत्तीस हजार रुपये) प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय के रूप में वेतन प्रदान किया जाएगा। यह वेतनमान पूर्णतः संविदात्मक होगा और कार्य प्रदर्शन के आधार पर भविष्य में अतिरिक्त प्रोत्साहन या वृद्धि संभव हो सकती है।

Ayush MO Vacancy 2025 Selection Process

आयुष मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) आयोजित की जाएगी, जो कुल 100 अंकों की होगी और इसमें प्रश्न संबंधित चिकित्सा विषय – आयुर्वेद, यूनानी या होम्योपैथी से पूछे जाएंगे। इसके बाद प्राप्त अंकों के आधार पर श्रेणीवार मेरिट सूची तैयार की जाएगी। मेरिट सूची में चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा, जहाँ उनके सभी मूल प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी। इस प्रक्रिया के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया जाएगा।

  • Computer-Based Test (CBT)
  • Document Verification

Ayush Medical Officer Recruitment Exam Pattern 2025

आयुष मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा पैटर्न 2025 के तहत कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का होगा और गलत उत्तर पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। आपको बता दे की कुल परीक्षा 400 अंकों की होगी और इसकी अवधि 2 घंटे होगी। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ली जाएगी, और अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर इसे एक से अधिक पालियों में आयोजित किया जा सकता है।

बिहार आयुष मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा के पैटर्न निम्न है-

  • No. of Questions: 100
  • Total Marks: 400
  • Marks per Question: 4
  • Negative Marking: 1 mark for wrong answer
  • Exam Duration: 2 hours
  • Shifts: Multiple shifts if needed
  • Document Verification: Based on vacancies (1:2.5 ratio)
  • Final Merit List: After document verification, based on vacancies and reservation
Post NameTotal QuestionsMaximum Marks (CBT)Duration
Ayush Medical Officer (Ayurvedic)1004002 hours
Ayush Medical Officer (Homeopathic)1004002 hours
Ayush Medical Officer (Unani)1004002 hours

Documents Required for Ayush Medical Officer Recruitment 2025 Apply Online

Ayush Medical Officer Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करनेके लिए सभी उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेंगे। ये दस्तावेज आपकी शैक्षणिक योग्यता, पहचान, आरक्षण, अनुभव आदि की पुष्टि के लिए आवश्यक होंगे। नीचे दी गई सूची के सभी मुख्य दस्तावेजों की पूर्ति करके आप आयुष चिकित्सा पदाधिकारी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

  • Recent passport-size photograph
  • Scanned signature
  • Aadhar Card or valid Photo ID proof
  • Matriculation (10th) certificate (for date of birth proof)
  • Intermediate (12th) certificate
  • Graduation Degree (BAMS / BHMS / BUMS – as applicable)
  • Internship completion certificate
  • Registration certificate from respective Medical Council
  • Caste certificate (for SC/ST/OBC/EWS candidates)
  • Domicile certificate (if applicable)
  • Disability certificate (for PwBD candidates)
  • Experience certificate (if applicable)
  • No Objection Certificate (NOC) for currently employed candidates
  • Other relevant documents, if mentioned in the official notification

How To Apply Online for Bihar Ayush Medical Officer Vacancy 2025?

आप सभी जो Bihar Ayush Medical Officer Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, वह नीचे में बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके इसके लिए आवेदन कर सकते है। आप सभी के सुविधा के लिए Online Apply Link नीचे के टेबल मे दिया गया है-

  • Bihar Ayush MO Vacancy 2025 Online Apply करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट पर

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आप Notice Board के सेक्शन में आयेंगे।
  • ऊसके बाद आप यहाँ दिए गए Ayush MO (ADVT, No: 05/2025): Online Apply के लिंक पर क्लिक कर देंगे।

  • क्लिक किरने के बाद आपके सामने एक नया पेज आयेगा, जिसमें से आप Register के बटन पर क्लिक करेंगे।

  • ऊसके बाद आपके सामने Registration Form आएगा, अब आप इसमें मांगे गए सभी जानकारी को भरकर अपना रेजिस्ट्रैशन सफलता पूर्वक कर लेंगे।
  • रेजिस्ट्रैशन पूरा होने के बाद आप प्राप्त Login Id and Password को सेव करके रख लेंगे।

  • ऊसके बाद आप लॉगिन पेज पर आएंगे, और प्राप्त यूजर आइडी और पासवर्ड को दर्ज करके Login कर लेंगे।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने Application Form आएगा, अब आप इसमें मांगे गए सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भर लेंगे।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आप मांगे गए सभी दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड कर लेंगे।
  • ऊसके बाद आप अपने श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से कर लेंगे।
  • शुल्क का भुगतान करने के बाद, फिर आप Submit के बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन पूरा कर लेंगे।
  • आवेदन पूरा होने के बाद आप अंत में, प्राप्त आवेदन फॉर्म के पावती के प्रिन्ट आउट लेकर रख लेंगे।

Conclusion

हम आप सभी को इस लेख में Bihar Ayush Medical Officer Vacancy 2025 के बारे में सभी जानकारी को पूरे विस्तृत में बताए हुए है। जो कोई भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, वह हमारे द्वारा ऊपर में बताए गए प्रक्रिया के जरिए इस भर्ती के अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आयुष मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2025 से संबधित अधिक जानकारी के लिए आप Bihar SHS के आधिकारिक वेबसाईट विज़िट कर सकते है, जिसका लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।

यदि आप सभी को आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने उन सभी दोस्तों और परिजनों के साथ में शेयर करें, जो मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है। इस लेख से संबधित अन्य कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Important Links

Bihar Ayush Medical Officer Vacancy 2025 Online Apply LinkApply Online (Link Active on 26 May 2025)
Official NotificationDownload Notification
Official WebsiteVisit Here
Telegram Channel
Homepage

FAQs’ – Bihar Ayush MO Vacancy 2025

बिहार आयुष मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2025 का आवेदन कब से शुरू होगा?

आवेदन प्रक्रिया 26 मई 2025 से शुरू होगी।

आयुष मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2025 है।

बिहार में आयुष मेडिकल ऑफिसर के कुल कितने पदों पर भर्ती निकाली गई है?

कुल 2619 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

इस भर्ती के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

भारत का कोई भी नागरिक जो निर्धारित योग्यता रखता हो, आवेदन कर सकता है।

आयुष मेडिकल ऑफिसर के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

संबंधित क्षेत्र में BAMS, BHMS या BUMS डिग्री होनी चाहिए, साथ ही इंटर्नशिप और मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण जरूरी है।

बिहार आयुष मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य/BC/EBC/EWS के लिए ₹500 और SC/ST/Female/PwBD के लिए ₹125 है।

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान कैसे किया जाएगा?

शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/UPI) से किया जाएगा।

Bihar Ayush Medical Officer परीक्षा किस भाषा में होगी?

परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी।

बिहार आयुष मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा का पैटर्न क्या होगा?

CBT में 100 प्रश्न होंगे, प्रत्येक 4 अंक का और गलत उत्तर पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

आयुष मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा में अधिकतम अंक कितने होंगे?

कुल 400 अंक।

आयुष मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा की अवधि कितनी होगी?

परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी।

आयुष मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है?

न्यूनतम आयु 21 वर्ष (01.08.2024 को) होनी चाहिए।

आयुष मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा क्या है?

यह श्रेणी के अनुसार है — UR Male: 37 वर्ष, EWS/UR Female & BC/EBC: 40 वर्ष, SC/ST: 42 वर्ष।

बिहार आयुष मेडिकल ऑफिसर भर्ती के चयन प्रक्रिया में कौन-कौन से चरण होंगे?

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), दस्तावेज़ सत्यापन

Bihar Ayush MO Vacancy 2025 की अंतिम मेरिट सूची कैसे तैयार की जाएगी?

CBT अंकों, दस्तावेज़ सत्यापन और आरक्षण नियमों के आधार पर।

Bihar Ayush Medical Officer को वेतन कितना मिलेगा?

एकमुश्त ₹32,000/- प्रति माह।

Bihar Ayush MO Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

SHS Bihar की आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।

Bihar Ayush MO Vacancy 2025 में आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ जरूरी हैं?

फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, निबंधन प्रमाणपत्र आदि।

क्या अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं?

हाँ, लेकिन उन्हें ₹500 आवेदन शुल्क देना होगा और उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।

Author

  • Abhishek Kumar

    Rajeev Singh is a seasoned journalist with over 10 years of experience in media and reporting. He has extensively covered jobs, competitive exams, daily news, and auto news. Over the years, he has worked with top TV and digital news platforms like Aaj Tak, Zee News, Career360, Career News, and Sarkari Result, focusing on topics such as online forms, results, admit cards, answer keys, syllabus updates, career news, Sarkari Yojana, scholarships, and official government notices.

Leave a Comment